अबु धाबी में नहीं खेलेंगे स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, इस वजह से नाम लिया वापस

मैड्रि़ड। ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से तीन सप्ताह पहले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने अबु धाबी में होने वाली सत्र की पहली प्रदर्शनी स्पर्धा से नाम वापस ले लिया है। यह फैसला उन्होंने अपनी फिटनेस के चलते लिया। इस टूर्नामेंट के 10वें संस्करण का आगाज 28 दिसंबर से हो रहा है।

31 वर्षीय नडाल ने इससे पहले घुटने की चोट के चलते पिछले महीने 2017 के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी मास्टर्स से हटने का फैसला किया था। उन्होंने इस साल फ्रेंच और यूएस ओपन में जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, ‘2017 काफी मुश्किल था और मुझे अगला साल सही तरीके से शुरू करने के लिए तैयारी की जरूरत है। यही वजह है कि मैंने दुख के साथ आयोजकों को अबु धाबी में न खेल पाने के बारे में बताया।’ हालांकि अगले साल होने वाले ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। स्पेन के नडाल 2009 में यह खिताब जीत चुके हैं।

नडाल से पहले स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और कनाडा के मिलोस राउोनिक ने पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दोनों के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और रूस के आंद्रे रुबलेव टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

Comments are closed.