जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, 15 फरवरी को मतदान

जम्मू। आखिरकार जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव करवाने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर बताया कि सरकार राज्य विधानमंडल का बजट सत्र समाप्त होने के तत्काल बाद 15 फरवरी, 2018 से पंचायत चुनाव करवाने जा रही है।

राजभवन में करीब आधे घंटे की बातचीत में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि सरकार ने पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी कर ली है।

दो जनवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र 10 फरवरी को समाप्त हो रहा है। गौरतलब है कि- जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे और पांच वर्ष का कार्यकाल 2016 को समाप्त हो गया था। उसके बाद से कश्मीर में खराब हालात के कारण चुनाव टलते रहे हैं।

Comments are closed.