नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार सर्दी की छुट्टियों में भी काम करने का फैसला लिया है। सर्वोच्च अदालत की दो खंडपीठों ने पहली बार शुक्रवार को कई मामलों की सुनवाई की।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की खंडपीठ और जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की खंडपीठ में सूचीबद्ध कई मामले तो वर्षो से लंबित हैं। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और जस्टिस संजय किशन कौल की खंडपीठ ने एक ही दिन में कुल 98 मामलों को सूचीबद्ध किया। इनमें से इन मामलों में ज्यादातर इंश्योरेंस क्लेम, सड़क हादसे आदि से जुड़े हुए हैं। दूसरी ओर, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस उदय उमेश ललित ने सुनवाई के लिए 37 मामलों को सूचीबद्ध किया।
सुप्रीम कोर्ट विभिन्न त्योहारों के अलावा सर्दी में एक पखवाड़े का अवकाश लेता है। लेकिन इस बार लंबित मामलों के बोझ को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपनी परिपाटी शीत अवकाश के लिए भी बदली है। उल्लेखनीय है कि इस साल पहली बार ग्रीष्म अवकाश में भी संविधान पीठ ने तीन तलाक मामले की नियमित सुनवाई की थी। वर्ष 2009 में कानून आयोग ने लंबित मामलों की तादाद को देखते हुए जजों के कार्यदिवस बढ़ाने की सिफारिश की थी।
Comments are closed.