प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद विधेयक 2017 पारित, विधानसभा स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र आज अनिश्चिकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के भारी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद विधेयक 2017 पारित हो गया।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद विधेयक के विरोध में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के सदस्यों ने वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाए। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया। सदन में आज सपा तथा कांग्रेस की गैरमौजूदगी में कुल 10 विधेयक पारित हो गए।

समाजवादी पार्टी और अन्य सदस्यों को अर्ध कुंभ का नाम कुंभ और कुंभ का महाकुंभ करने पर आपत्ति थी। इस बाबत नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का कहना था यह सरकार हिंदू विरोधी है। सनातन धर्म की विरोधी है और हिंदू धर्म को नष्ट करने पर तुली है।

आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधान भवन में आए। वह समाजवादी पार्टी के विधायक दल के नेता राम गोविंद के कमरे में बैठे और उनसे कुछ देर वार्ता की।

विधानसभा में आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आलू किसानों के बारे में कहा कि प्रदेश में कहीं भी आलू खराब नही हो रहा है यह सिर्फ मीडिया की देन है। उन्होंने कहा कि सरकार बुंदेलखंड में भी किसानों के लिए काम कर रही है। प्रदेश में कई जगह प्राकृतिक वर्षा संचय के साथ कई काम भी किये जा रहे हैं। हर वर्ष नए किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे किसानों का मनोबल बढ़े। इसके साथ ही फॉर्म हाउसों पर भी कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिससे फार्मिंग सिस्टम सही किया जा सके। जमुनाबाद, रहीमाबाद, कटियार, धकौनी फार्म हाउस का ऑडिट कराया जाएगा। कोई भी गलत काम बर्दाश्त नही होगा, जो भी किसानों की उन्नति में अवरोध बनेगा उसे सजा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर 33 कृषकों को 82.10 लाख, जनपद स्तर पर 2400 कृषकों को 150 लाख, विकास खंड स्तर पर 4105 कृषकों को 82.10 लाख रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर प्रदेश में 2.56 करोड़ की धनराशि से 6538 कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदेश के कृषको को प्रोत्सहित करने के लिए भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि को किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

Comments are closed.