नई दिल्ली। संसद में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी से माफी के मुद्दे पर हंगामा जारी है। इस मामले पर दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद फिर से वही मुद्दा छाया रहा। जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘पीएम ने सदन में नहीं बोला था इसलिए उन्हें सदन में आकर माफी मांगने की जरूरत नहीं। उधर लोकसभा में भी विपक्ष द्वारा ‘डॉ. साहब से माफी मांगों’ के नारे लगाए गए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए एक बयान के लिए पीएम मोदी से कांग्रेस माफी की मांग कर रही है। लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी है।
लोकसभा में बीजद के बी माहताब ने राज्यों के बीच जल बंटवारे पर विवाद का तो भाजपा की पूनम महाजन ने जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हत्या का मुद्दा उठाया।
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई एक बैठक के दौरान मनमोहन सिंह का नाम आने पर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रही है।
मनमोहन ने की शिकायत
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर राज्यसभा के चेयरमैन व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिल प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शिकायत की। वहीं वेंकैया नायडू ने भी विपक्ष को बताया कि सरकार की तरफ से भी मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर शिकायत की गई है।
Comments are closed.