मुंबई। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेटों की बदौलत मुंबई ने कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में रेलवे को हरा दिया। अर्जुन ने दूसरी बार इस ट्रॉफी में पांच विकेट चटकाए।इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे।
अर्जुन ने रेलवे के खिलाफ 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे मुंबई ने रेलवे को 136 रनों पर आलआउट करके पारी और 103 रनों से मैच जीत लिया। मुंबई ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी भूपेंद्र जैसवाल के दोहरे शतक की बदौलत 389 का स्कोर बनाया था।
बाद में मुंबई ने ए वशिष्ठ के 30 रन पर आठ विकेट की बदौलत रेलवे को 150 रन पर ऑलआउट किया। अर्जुन ने रेलवे के पहले चार बल्लेबाजों को आउट किया और बाद में नौवां विकेट चटकाकर मैच में अपने पांच विकेट पूरे किए।
Comments are closed.