मुंबई। टीवी शो बिग बॉस 11 के घर से अब हितेन तेजवानी बाहर हो चुके हैं लेकिन इसका खामियाजा शिल्पा शिंदे को भुगतना पड़ रहा है। उसकी वजह यह है कि फैन्स का मानना है कि शिल्पा इस बात को जान चुकी थी कि हितेन घर में स्ट्रांग प्रतिभागी हैं, इसलिए उन्हें जानबूझ कर हितेन को घर से बाहर किया है।
खुद सलमान खान इस बात को सुन कर हैरान थे कि हितेन को घर से बाहर किया जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बात से शिल्पा का क्या लेना देना है तो आपको बता दें कि दरअसल, शिल्पा चाहतीं तो प्रियांक शर्मा की जगह वह हितेन तेजवानी को सेफ रख सकती थीं। हुआ यह था कि एक्टिविटी रूम में सलमान खान ने सबसे पूछा था कि वह घर में किसे बचाने और किसे रोकने के लिए नॉमिनेट करेंगे।
जहां हितेन को पूरी उम्मीद थी कि शिल्पा का वोट तो हितेन को ही जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हिना, आकाश, लव और शिल्पा ने हितेन की जगह प्रियांक का नाम घर में बने रहने के लिए कह दिया। अब चूंकि बाकी तो प्रियांक के साथ थे, लेकिन हितेन शिल्पा के करीबी थे। इसलिए उन्होंने उम्मीद कर रखी थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शिल्पा को इन्हीं कारणों से सभी से काफी नेगेटिव खबरें सुनने को मिल रही हैं। मनवीर गुर्जर ने तो ट्विटर पर लिखा है कि हितेन स्ट्रांग थे। उन्हें बने रहना चाहिए था।
सुयश रॉय, संजीदा सहित कई लोगों ने लिखा है कि शिल्पा ने सभी को निराश किया है क्योंकि वह हमेशा दिखाती थीं कि वह प्रियांक को पसंद नहीं करतीं और जब उन्हें जरूरत हुई तो उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिये।
अब देखना यह है कि शिल्पा के इस बर्ताव से बाकी लोगों का रवैया क्या होता है। देखना यह भी दिलचस्प होगा कि हितेन के बाद अब शिल्पा, हिना और विकास के बीच कौन सबसे स्ट्रांग साबित होता है।
Comments are closed.