भाजपा संसदीय दल की बैठक में जीत का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

नई दिल्‍ली। विधानसभा जीत के बाद बुधवार को भाजपा की पहली संसदीय दल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने दोनों राज्‍यों में हुए चुनाव में जीत का जिक्र किया। इस दौरान वे तीन बार भावुक हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया। गुजरात और हिमाचल की जीत पर उन्‍होंने कहा कि गुजरात में बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले गए, लेकिन पार्टी मजबूती के साथ टिकी रही। उन्होंने कहा कि चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में सभी से साथ रहने का संदेश दिया और सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने को कहा।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हर प्‍लेटफार्म पर युवाओं को आगे लाने के लिए काम करना होगा। वे अगले साल के नए मतदाताओं यानि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के बारे में बोल रहे थे। पीएम ने कहा है कि देश, समाज और विकास के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा।‘

बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि चुनाव में पचास फीसद से भी अधिक वोट पाना बड़ी बात है। कांग्रेस इस हार में भी जीत ढूंढने की कोशिश कर रही है, जो हास्यास्पद है।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने पीएम मोदी व अमित शाह के अभिनंदन के साथ बैठक की शुरुआत की। गुजरात, हिमाचल की जीत के बाद पहली संसदीय बैठक में अमित शाह ने लड्डू खिलाकर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

Comments are closed.