नई दिल्ली। मेट्रो की पिंक लाइन पर ट्रायल के लिए चलाई गई स्वचालित मेट्रो मंगलवार को फिर बेपटरी हो गई। मंगलवार को ट्रायल के दौरान स्वचालित मेट्रो कालिंदी कुंज डिपो में दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेट्रो ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गई।
टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ ही दूरी पर सड़क मार्ग भी है, ऐसे में अगर मेट्रो ट्रेन थोड़ा और आगे जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
चालक रहित ट्रेन के पटरी से उतरने और फिर मेट्रो स्टेशन को तोड़ने हुए पार होने के बाद वहां पर मेट्रो के तमाम आला अधिकारी पहुंच गए।
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एमडी के मुताबिक, उन्होंने तीन सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का गठन कर दिया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं, कहा जा रहा है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि यह मानव चूक है। डीएमआरसी के एमडी के मुताबिक, इतनी बड़ी गलती पर जांच में दोषी साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आगामी 25 दिसंबर को कालकाजी-बॉटनिकल मेट्रो लाइन का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसे में यह हादसा चौंकाने वाला है।
Comments are closed.