चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा से हुए नुक्सान की भरपाई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने अर्जी दायर कर मांग की कि इस मामले की सुनवाई फुल बेंच को सौंपी जाए।
अर्जी में कहा गया है कि राम रहीम मामले में हुई हिंसा के दौरान मुआवजे व नुकसान की भरपाई पर फुल बैंच सुनवाई कर रही है।
जाट आंदोलन में हुई हिंसा मामले में भी सुनवाई इसी तर्ज पर फुल बेंच को सौंपी जानी चाहिए। इस अर्जी पर हाई कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Comments are closed.