हिसार। शहर और अासपास के क्षेत्र में विकास को जल्द ही पंख लगेंगे। इस दिशा में यहां बनने वाला हवाई अड्डा मील का पत्थर साबित होगा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए तेजी से कदम बढ़ने लगे हैं। इस एयरपोर्ट पर पहला पैसेंजर टर्मिनल बनाने पर सहमति बन गई है। यह वीआइपी लांज की जगह पर बनेगा।
उसी बिल्डिंग व प्लान में थोड़ा बदलाव कर उसे टर्मिनल का रूप दिया जाएगा। इसका नया डिजाइन पास होकर जल्द अधिकारियों के पास पहुंचेगा। पैसेंजर टर्मिनल बनाने के लिए चंडीगढ़ से आर्किटेक्ट की टीम भी हिसार आकर मुआयना कर गई है। साथ ही इस संबंध में पीडब्ल्यूडी व एयरोड्रम के अधिकारियों के साथ बातचीत भी की गई है।
हिसार एयरपोर्ट का दृश्य।
पीडब्ल्यूडी की तरफ से वीआइपी लांज का काम शुरू करवाया गया था। लेकिन पिछले दिनों उस काम को विस्तार व नई बिल्डिंग और डिजाइन के चलते रुकवा दिया गया। लंबे समय से काम रुकने के कारण ठेकेदार की तरफ से लगातार काम शुरू करवाने की मांग की जा रही थी। एयरपोर्ट बनाने के एमओयू साइन होने के बाद वीआइपी लॉज का डिजाइन बदलने पर सहमति बनी है।
इसका डिजाइन दोबारा पास कर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भेजा जाएगा, ताकि काम को दोबारा तेजी से शुरू किया जा सके। डिजाइन को लेकर दो दिन पूर्व चंडीगढ़ से आर्किटेक्ट की टीम हिसार पहुंची थी। टीम ने पीडब्ल्यूडी और एयरोड्रम के अधिकारियों के साथ बातचीत कर विचार-विमर्श किया। इसके बाद आर्किटेक्ट की टीम ने एयरपोर्ट का दौरा किया।
Comments are closed.