नई दिल्ली। दिसंबर में गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर हुए चुनाव के बाद सोमवार को मतगणना जारी है। 182 सीटों वाली विधानसभा के पूरे रुझान मिल गए हैं। भाजपा 105 पर आगे है तो कांग्रेस को 72 सीटों पर बढ़त है।
वहीं, चुनाव रुझान-परिणाम के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपने अंदाज में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है- ‘बेहतर विपक्षी संघर्ष प्रस्तुत करने हेतु शुभकामनाएं। आशा है देश की राजनीति और राजनेता इन दोनों चुनावों से सकारात्मक सबक़ और संकेत लेगें। गुजरात में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के एकात्म संघर्ष को प्रोत्साहन।’
वहीं, एक अन्य ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा है- ‘आज के चुनाव का एक सबक़ यह भी है कि भारतीय राजनीति में सड़क पर उतर कर संवाद-संघर्ष का समय लौट रहा है। “चरण-पादुका” व “चौकड़ी” राजनीति का समय ढल रहा है। संवाद के महारथियों के लिए ये मैदान मुफ़ीद है, जबकि अंतपुर के शकुनियों के लिए नव-भारत का वोटर द्वार बंद कर रहा है। जय हिंद।’
आज के #ElectionResults का एक सबक़ यह भी है कि भारतीय राजनीति में सड़क पर उतर कर संवाद-संघर्ष का समय लौट रहा है.“चरण-पादुका” व “चौकड़ी” राजनीति का समय ढल रहा है.संवाद के महारथियों के लिए ये मैदान मुफ़ीद है जबकि अंतपुर के शकुनियों के लिए नव-भारत का वोटर द्वार बंद कर रहा है.जय हिंद
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 18, 2017
Comments are closed.