अलीगढ़। खाड़ी देश कतर में फंसे मेरठ के शहीद फौजी देवेंद्र यादव के बेटे अजय यादव की स्वदेश वापसी के मामले का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संज्ञान ले लिया है। इसके लिए विदेश मंत्री को कई बार ट्वीट किए गए थे, जिसके जवाब में उसे ट्विटर फॉलो करते रहने को कहा गया है।
अजय को प्रतिबंधित दवाएं रखने के आरोप में तीन महीने की सजा हुई थी, जिसे वह काट चुका है। मगर, अभी कतर सरकार ने उसे घर लौटने की अनुमति नहीं दी है। इस मामले में रविवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। उसके पैरोकारों का कहना है कि अगर घर लौटने की छूट नहीं मिली तो विदेश मंत्री से मुलाकात करके मदद की गुहार लगाएंगे।
मेरठ निवासी अजय के पिता देवेंद्र यादव वर्ष 2003 में सिलीगुड़ी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। अजय इकलौता बेटा है, जिसने अलीगढ़ में रहकर नौकरी की तैयारी की। केरल के एक एजेंट के जरिए नौकरी की तलाश में अगस्त-17 में वह दोहा (कतर) चला गया।
उसे प्रतिबंधित दवाएं रखने के कारण तीन महीने की सजा भी काटनी पड़ी। नवंबर में रिहाई के बावजूद अभी तक वह घर नहीं लौट सका है। उसने कतर के डिपोर्टेशन सेंटर को अर्जी दी, जहां से उसे अदालत को भेज दिया गया है। इस मामले में रविवार को सुनवाई नियत है।
Comments are closed.