विजय दिवस: 1971 के शहीदों को रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, देश ने ऐसे किया याद

नई दिल्ली। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की बरसी के मौके पर आज पूरा देश शहीद जवानों की शहादत को याद कर रहा है। विजय दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण ने अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख बिरेंद्र सिंह धनोजा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शहीदों को श्रद्धांजति दी।

वहीं, रक्षा राज्य मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीके सिंह ने ट्वीट किया, ‘आइए, उन सभी को श्रद्धांजलि दें जिन्होंने 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश को आजादी मिली। सभी नायकों और शहीदों को मेरा सलाम।’

कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्वीट कर शहीदों की शहादत को नमन किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘ विजय दिवस के अवसर पर हम भारतीय सेना के बहादुर जवानों को सलाम करते हैं और बांग्लादेश की आजादी के लिए सीमाओं पर लगातार लड़ने वाले हमारे जवानों की जीत को याद करते हैं।’

Comments are closed.