एशियाई निशानेबाजी: युवा ओलंपिक के लिए भारत ने चार स्थान किए पक्के

नई दिल्ली। जापान के वाको शहर में चल रही 10वीं एशियाई 10 मीटर राइफल व पिस्टल चैंपियनशिप में सोमवार को सौरभ चौधरी ने व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण और मनु भाकर ने व्यक्तिगत स्पर्धा का रजत जीतकर 2018 युवा ओलंपिक खेलों का कोटा पा लिया है। चौधरी ने अर्जुन सिंह चीमा और सुरिंदर के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का भी स्वर्ण जीता, जिससे अर्जुन और सुरिंदर युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा पाने में सफल हुए।

चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीते, जबकि भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत जीता। भारत ने एक और रजत जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी जीता। भारत ने आखिरी दिन चैंपियनशिप में चार पदक जीते।

दिन की शुरुआत जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से हुई, जहां पर दो भारतीय जूनियर विश्व चैंपियन यशस्विनी सिंह देसवाल और महिमा अग्रवाल आठ फाइनलिस्ट में से एक बनी। दोनों ने क्वालीफाइंग दौर में 378 का शॉट लगा तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। योगिता ने 372 का शॉट लगाकर 11वां स्थान प्राप्त किया।

Comments are closed.