चिंतन शिविर के लिए मनोहर लाल सरकार हिमाचल रवाना

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अगुवाई में पूरी सरकार चिंतन शिव‍िर के लिए हिमाचल प्रदेश के परवाणू के लिए रवाना हो गई है। सरकार के मंत्रियों के साथ वरिष्‍ठ अधिकारी भी हिमाचल के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल के लिए गए हैं। पूरा काफिला तीन लग्‍जरी बसों में रवाना हुआ है।

दो बसों में सभी नेता और मंत्री गए हैं और एक बस में अधिकारी रवाना हुए हैं। बसों का काफिला हरियाणा सचिवालय से हिमाचल प्रदेश के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल के लिए रवाना हुआ। चिंतन शिविर तीन दिन चलेगा। यह शिविर 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा।

रवानगी से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, विपक्ष का काम मीन मेख निकालने का होता है। हम वहां एकांत में हरियाणा के नव निर्माण पर चर्चा करेंगे और कई ऐसी नीतियों योजनाओं को लाएंगे जो प्रदेश के हित में होंगी। यह शिविर तीन दिन चलेगा।

शिविर में कृषि सुधार एवं किसानों की आय दोगुनी करना, पानी की सदुपयोग, सक्षम हरियाणा शहरी विकास और रिसोर्स मोबिलाइजेशन विषयों पर चर्चा हाेगी। इसमें मनाेहरलाल सरकार के सवा तीन साल के विकास कार्यों और दो साल के नए विजन पर भी मंथन होगा।

Comments are closed.