पंचकूला हिंसा के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर सरकार को नोटिस

चंडीगढ़। डेरा मामले में पंचकूला में हुई हिंसा भड़काने के आरोपी गुरमीत राम रहीम के अनुयायी ईश्वर दास ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। मामले में हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

इस मामले विशेष बात यह है कि ईश्वर सिंह की तरफ से कोर्ट में हरियाणा के डीजीपी (जेल) केपी सिंह जेल की पत्नी दीपा सिंह पेश हुई। बता दें, साध्वी यौनशोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआइ कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में डेरा प्रेमियों द्वारा हिंसा भड़काई गई थी।

मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से हनीप्रीत, पवन इंसा सहित कई की गिरफ्तार हो चुका है।

Comments are closed.