सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान, विधानमंडल सत्र में मौजूद रहें विधायक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। प्रदेश विधानसभा के भाजपा विधायक दल के नेता- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों से अपेक्षा की है कि विधानसभा सत्र में वे लोग पूरे समय मौजूद रहें।

योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से विधानसभा में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा और केंद्र व राज्य की योजनाओं में दिलचस्पी लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पार्टी के विधायकों को एक वर्ष तक निरंतर क्षेत्र में सक्रिय रहने और जनता के बीच मेहनत करने की नसीहत दी। यह भी कहा कि इससे अगर कोई चूक गया तो गाड़ी पटरी से उतर जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कल अपने सरकारी आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक की। उन्होंने संकेत दिए कि अगर आवश्यकता पड़ी तो सत्र की अवधि एक-दो दिन और बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विधायकों से साफ कहा कि अगर आप जनता से कट गए तो आपका भविष्य अधर में होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने निकाय चुनाव की सफलता के लिए विधायकों की सराहना की। कहा कि आपके प्रयास से जो जीत मिली उसकी खुशबू गुजरात तक पहुंची।

यही वजह रही कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद सर्वाधिक मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रही। उन्होंने कुछ जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी 70-80 सीटें और जीती जा सकती थीं। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधायकों से जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निर्वहन करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने विधायकों को भोज भी दिया।

सहकारिता चुनाव जीतने को भाजपा लगाएगी पूरी ताकत 

भाजपा सहकारी समितियों का चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा और संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने चुनाव जीतने की रणनीति बनाई।

Comments are closed.