खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 17 दिसंबर से
– कनाडा फिल्म उद्योग भी इसमें पार्टनर होगा l
– उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे, समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति होंगे l
– शेखर कपूर, जैकी श्रॉफ, रमेश सिप्पी और प्रेम चोपड़ा समेत कई नामी फिल्मकार अतिथि होंगे l
Related Posts
मध्यप्रदेश में तीसरा ‘खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (केआईएफएफ) 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे।
केआईएफएफ’ के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे देश के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू। इस बार कनाडा फिल्म उद्योग भी ‘केआईएफएफ’ का पार्टनर होगा।
केआईएफएफ’ में देश के जाने-माने फिल्मकार, एक्टर, एक्ट्रेस शेखर कपूर, प्रेम चोपड़ा, अनुराग बासू, जैकी श्रॉफ, रंजीत, भारती अचरेकर, पंकज पाराशर, सुशांत सिंह (राजपूत नहीं), रमेश सिप्पी, कुलमीत मक्कर, किरण जुनेजा और मनमोहन शेट्टी समेत फिल्मों से जुड़े कई लोग शिरकत करेंगे।
Comments are closed.