गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास कर मामला सामने आया है। आरोप हैं कि उसके गांव के ही तीन युवकों ने उसे क्लोरोफार्म सुंघा बेहोश कर दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
शुक्र था कि बहन को खोजता हुआ उसका भाई पहुंच गया और आरोपी उसे देख भाग गए। भाई ने पुलिस को शिकायत दी तो एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी पक्ष आरोपों को गलत बता रहा है।
शादी समारोह में आई थी लड़की
बुधवार शाम गांव में ही एक शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए 16 वर्षीय लड़की भी गई थी। रात में वह अपने घर कपड़े बदलने के लिए जा रही थी, आरोप हैं कि तभी पड़ोस के रिठौज गांव के एक युवक ने दो अन्य युवकों के साथ उसे पकड़ लिया। एक युवक ने उसकी नाक पर रुमाल रख दिया जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई।
भाई को आता देख भागे आरोपी
लड़की को उठा तीनों युवक एक मकान के पास पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे तभी पीछे से उसका भाई पहुंच गया। उसे आते देख आरोपी युवक लड़की को छोड़ भाग गए। जांच अधिकारी सब- इंस्पेक्टर मीना ने बताया एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
Comments are closed.