नई दिल्ली। एम्स में सिर से अलग किए गए जुड़वा बच्चों जग्गा व बलिया का हाल लेने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रविवार को दोपहर में एम्स में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों बच्चों से मुलाकात की और उनके माता-पिता से बातचीत की। बलिया भी आइसीयू से बाहर आ गया है व पांच दिन से प्राइवेट वार्ड में भर्ती है। जग्गा करीब 20 दिन पहले आइसीयू से बाहर आ गया था। दोनों बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा के रहने वाले ये दोनों बच्चों का सिर आपस में जुड़ा हुआ था। देश में पहली बार सिर से जुड़े बच्चों को एम्स में ऑपरेशन कर अगल किया गया है। इन दोनों बच्चों के इलाज के लिए ओडिशा सरकार ने एम्स को एक करोड़ रुपये दान दिया है।
नवीन पटनायक ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो सरकार एम्स को और आर्थिक मदद करेगी। एम्स के डॉक्टरों ने इस मामले को देश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इन बच्चों की सर्जरी बहुत जटिल थी।
उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, लेकिन जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर नहीं लौट जाते तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। इसलिए डॉक्टर उनकी निगरानी रख रहे हैं। उन बच्चों के स्वस्थ होने पर बाद में एक और फाइनल सर्जरी होगी।
Comments are closed.