नई दिल्ली। केरल के चर्चित लव जिहाद मामले में मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने वाली हदिया आज सुप्रीम कोर्ट में बयान देगी। प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के सामने वह अपना बयान देगी।
अभियोजन पक्ष का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने के लिए लव जिहाद का सहारा ले रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। हदिया अदालत को बताएगी कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है या उसे इसके लिए बाध्य किया गया है?
निचली अदालत ने हदिया का बयान लेने का उसके पति का अनुरोध ठुकरा दिया था। शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले युवती ने बताया था कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। एनआईए ने पिछले 28 महीने के दौरान केरल में अंतरधार्मिक विवाह करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है।
Comments are closed.