दिल्ली में सड़क पर घूमती मिली जंजीर से बंधी बच्ची, देखकर चौंक गए लोग

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की टीम ने बुधवार रात आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर भीख मांग रहीं दो बच्चियों को मुक्त कराकर उनके परिवार के पास पहुंची तो एक नया मामला सामने आया। यहां एक बच्ची जंजीर से बंधी मिली।

परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि 11 लोगों का परिवार फुटपाथ पर रहता है और बच्चियों की मां गर्भवती है। आयोग की टीम को महिला ने बताया कि उनके नौ बच्चे हैं और भीख मांगकर ही परिवार का गुजारा चलता है।

एक बेटी नशे की आदी हो चुकी है, इसलिए जंजीर से बांधकर रखा है। बच्चियों का पिता भी नशे का आदी है। आयोग की टीम ने बच्चियों के माता-पिता को समझाया और उनकी सहमति से तीनों बच्चियों को आश्रय गृह भेज दिया। इसके साथ ही शहर में बच्चों से भीख मंगवाने के मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

 

 

Comments are closed.