गोडसे की प्रतिमा को लेकर बढ़ा बवाल, हिंदू महासभा को नोटिस

ग्वालियर। नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना का मामला गरमा गया है। प्रशासन ने हिंदू महासभा के नेता डॉ. जयवीर भारद्वाज को नोटिस भेजा है। इसमें पूछा है कि नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना कर क्या उसे नाथूराम गोडसे मंदिर नाम दिया गया है। साथ ही कहा है कि मंदिर निर्माण बिना किसी सक्षम अनुमति के अवैध रूप से किया गया है।

इस संबंध में लिखित उत्तर नोटिस मिलने के 5 दिन के भीतर एडीएम को दें। जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई कर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। एडीएम शिवराज वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी का प्रतिवेदन एसपी ग्वालियर के माध्यम से 16 नवंबर को प्राप्‍त हुआ। इस प्रतिवेदन से प्रकट है कि हिंदू महासभा (डॉ. जयवीर भारद्वाज) ने दौलतगंज स्थित कार्यालय के प्रथम तल पर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना कर उसे नाथूराम मंदिर का नाम दिया है।

कार्यालय के बाहर नाथूराम गोडसे मंदिर का फ्लैक्स लगाया गया है। यह कृत्य अवैधानिक होकर दंडनीय है जिला प्रशासन ने इस कृत्य को मप्र सार्वजनिक स्थान (धार्मिक भवन एवं गतिविधियों का विनियमन) अधिनियम 2001 के तहत अवैधानिक होकर दंडनीय बताया है। एडीएम के मुताबिक, इस एक्ट के तहत हमारे पास मंदिर तोड़ने के अधिकार हैं।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.