स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर डॉक्टर सप्ताह में अब एक दिन पहनेंगे खादी

नई दिल्ली। आधुनिक पहनावे के बीच पहचान खोते जा रहे खादी को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्राालय के सुझाव पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सभी अस्पतालों के डॉक्टरों व कर्मचारियों से सप्ताह में एक दिन खादी का कपड़ा पहनने की अपील की है।

मंत्रालय के आदेश पर अमल करते हुए आरएमएल अस्पताल ने सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों से कहा कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन अपनी स्वेच्छा से खादी वस्त्र पहनें।

अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए शुक्रवार का दिन सुनिश्चित किया है। उस दिन सभी डॉक्टर व कर्मचारी अपनी इच्छा से खादी पहन सकेंगे।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा नौ नवंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 18 अगस्त को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि खादी देश की धरोहर है। इससे लाखों कारीगरों को रोजगार मिला है।

मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से अपने कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन खादी कपड़ा पहनने का निर्देश जारी करने की अपील की थी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रलय ने 29 सितंबर को पत्र लिखकर अस्पतालों को इस पर अमल करने का निर्देश दिया।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.