भारत ने महा जीत के साथ किया ICC चैंपियनशिप का शुरुवात, पाक 164 रनों से हारा l
बारिस की वजह से बार बार मैच रुकता रहा और शुरु होता रहाl अंत मे पाकिस्तान को टारगेट 41 ओवर मे 289 का टारगेट दिया गया और पाकिस्तान 124 से जीत गईl सभी भारतीय बॉलर ने अच्छा काम किया l अजहर अली 50 के अलावा किसी ने कुछ खास नहीं किया और नतीजा भारत की जीत और पाकिस्तान की हार हुए lपाकिस्तान की पुरी टीम 164 पे आल आउट हो गई l पाकिस्तान के एक खिलाडी के घायल होना से वो खेलने नहीं आय l भारत की तरफ से उमेश ने 3, जडेजा और हार्दिक ने दो- दो एवं भुनेश्वर ने एक विकेट लियाl एक रन आउट जडेजा का द्वारा किया गया l
युवराज सिंह को 32 बॉल पे 53 रनों की शानदार पारी के लिए मन ऑफ मैच घोषित किया गया l
इश जीत से भारत का अपनी ग्रुप मे टॉप पे आ गया है l
भारत का अगला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका से होगा l
Comments are closed.