बार बार बारिस की रूकावटो के बाद भी भारत ने 319 रन 3 विकेट के नुकसान पे बनाया सिर्फ 48 ओवर मे l मैच को बारिस के कारण 2 मैच कम का करना पड़ा l बहुत धीमी सुरुआत के बाद भारत ने लास्ट मे अच्छा स्कोर बना लिया l रोहित 91, शिखर 68, विराट 81, युवराज 53 और हार्दिक ने 20 रनों का योगदान दिया l
आकड़ो के हिसाब से भारत का पलडा भरी नज़र आ रहा है क्योंकि पाकिस्तान अभी तक सिर्फ दो बार ही 300 से ज्यादा का रन चेस कर के जीत पाई हैl
Comments are closed.