वाराणसी में राजघाट की सीढ़ियों पर मिला अधजला शव, हत्या कर शव फेंका गया

वाराणसी । वाराणसी के आदमपुर थाना अंतर्गत राजघाट पर सीढ़ियों के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिला है। युवक के पास एक आधा जला बेल्ट, एक पैर का मोजा, बाइक की चाबी और उसका आईडी कार्ड मिला है।

उसके पास से मिले आईडी में उसका नाम सुनील सेठ पिता राम बाबू सेठ पता मध्यमेश्वर वाराणसी लिखा हुआ है। युवक की उम्र 35 साल है। आधी रात के बाद ही लोगों ने शव को यहां सीढ़ियों पर देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.