IAS की बेटी से छेड़छाड़ मामलाः बचाव पक्ष ने मांगी वर्णिका व उसके पिता की कॉल रिकॉर्डिंग

चंडीगढ़। हरियाणा के सीनियर आइएएस की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त विकास बराला की ओर से दायर अर्जी पर होने वाली बहस अब 22 नवंबर को होगी। अर्जी में बचाव पक्ष की ओर से घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज और वारदात के समय की वर्णिका और उसके पिता के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग की मांग की गई है। अगली सुनवाई पर बहस के बाद कोर्ट निर्णय सुनाएगी।

चार्जफ्रेम पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 21 को

वहीं, विकास बराला व आशीष की ओर से दायर चार्ज फ्रेम पर पुनर्विचार याचिका पर 21 नवंबर को सुनवाई होगी। विकास बराला व आशीष के खिलाफ रास्ता रोकना, अपहरण की कोशिश व छेड़छाड़ की धारा के तहत चार्ज फ्रेम किए गए हैं। बचाव पक्ष के वकील रविंदर पंडित ने कहा कि विकास के खिलाफ तय किए गए आरोपों का कोई आधार नही बनता है। बता दें कि अदालत विकास बराला की जमानत याचिका तीन बार खारिज कर चुकी है।

5 अगस्त की है घटना

पुलिस एफआइआर के अनुसार गत 5 अगस्त की रात करीब 12.15 बजे वर्णिका कुंडू अपनी कार से सेक्टर-7 की तरफ से पंचकूला के लिए निकली। जैसे ही उसकी कार सेक्टर-7 की पेट्रोल पंप से टर्न हुई दो युवकों ने सफेद कार से उसका पीछा कर लिया।

दोनों लड़कों ने हाउसिंग बोर्ड चौक पर आकर उसकी गाड़ी रूकवा ली और दरवाजा खोल अपहरण की कोशिश की। वर्णिका के मुताबिक उन्होंने रास्ते में भी तीन बार उसकी कार रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन लगाया। मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर लिया था।

News Source: jagran.com

Comments are closed.