चंडीगढ़ : राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग पर हरियाणा और दिल्ली के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समस्या से निपटने के लिए हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखने का दावा करते हुए संयुक्त बैठक बुलाने का दबाव बनाया है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसा कोई पत्र मिलने से साफ इनकार करते हुए कहा कि सरकार पहले ही संजीदा है। जागरूकता अभियानों सहित अन्य कई तरह की पहल के साथ पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब को पत्र लिख बनाया संयुक्त बैठक का दबाव
पिछले दो-तीन दिन से केजरीवाल और हरियाणा के मंत्रियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया। केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया कि पराली के धुएं से बेहाल दिल्ली को राहत के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी है। आपस में बातचीत से ही मसला सुलझेगा। हरियाणा-पंजाब के मुख्यमंत्री मिलने का टाइम दें। जरूरत पड़ी तो वह खुद भी उनसे मिलने आ सकते हैं।
केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है। पूरी दिल्ली एक गैस चैंबर बनकर रह गई है। खराब एयर क्वालिटी के कारण स्कूल तक बंद करने पड़ गए। कम लागत वाले विकल्पों के अभाव में किसान मजबूरन पराली जलाने को मजबूर हंै। इन दोनों सूबों की सरकारें किसानों को वैकल्पिक उपाय देने में विफल साबित हुई हैं।
दूसरी ओर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने स्तर पर न केवल किसानों को जागरूक किया जा रहा है बल्कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। अधिकारी व कर्मचारी पिछले कई दिनों से फील्ड में उतरकर काम कर रहे हैं। इसके बावजूद अगर दिल्ली सरकार का कोई पत्र मिलता है तो उस पर समय के अनुकूल कार्रवाई की जाएगी।
सड़कों पर छिड़केंगे पानी, टै्रफिक कंट्रोल के लिए टीमें
स्मॉग से निपटने के लिए मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम, सोनीपत व फरीदाबाद में सड़कों की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। टोल प्लाजा विशेषकर सोनीपत, पानीपत और गुरुग्राम के खेड़की धौला में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों की टीमें बनाई जाएंगी।
मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। एनसीआर में जिग-जैग तकनीक के बगैर चल रहे भट्ठों और हॉट मिक्स प्लॉटों व स्टोन क्रशरों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा।
News Source: jagran.com
Comments are closed.