ओडिशा की शिक्षा योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से 11.9 करोड़ डॉलर का लोन लिया

नई दिल्ली: भारत ने ओडिशा राज्य में चुनिंदा संस्थानों तक छात्रों की पहुंच को सुगम के लिए विश्व बैंक के साथ 11.9 करोड़ डॉलर के ऋण का समझौत किया. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी. इंटरनेशनल बैंक फोर रीकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट से 11.9 करोड़ डॉलर का यह ऋण ओडिशा उच्च शिक्षा कार्यक्रम की उत्कृष्ट एवं निष्पक्ष परियोजना के लिए मिला है.

बयान में कहा गया कि इसका उद्देश्य चुनिंदा संस्थानों तक छात्रों की पहुंच के मामले में भेदभाव को खत्म करना तथा राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासन विस्तृत करना है. यह ऋण नवंबर 2022 तक के लिए है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.