नई दिल्ली । कंझावला इलाके में सात वर्षीय बच्ची के साथ दो नाबालिगों ने दुष्कर्म किया। बच्ची को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बच्ची की सर्जरी की है। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
बाइक पर घुमाने के बहाने ले गए साथ
पीड़ित बच्ची परिवार के साथ कंझावला इलाके में रहती है। वह रविवार शाम 15 साल की बड़ी बहन के साथ घर से ही कुछ दूर स्थित सार्वजनिक शौचालय गई थी। उसकी बहन शौचालय के अंदर थी और वह बाहर इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वहां बाइक से दो लड़के पहुंचे और बच्ची को बाइक पर घुमाने के बहाने फुसलाकर साथ ले गए।
रोते हुए मिली बच्ची
कुछ देर के बाद बड़ी बहन शौचालय से बाहर आई तो छोटी बहन को खोजने लगी। बहन के न मिलने पर उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परेशान परिजन खोजबीन करने लगे तो काफी देर बाद वह उन्हें रोते-बिलखते मिली। पीड़िता ने परिजनों को सारी बात बताई। इस आधार पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद भी अस्पताल पहुंचीं।
News Source: jagran.com
Comments are closed.