नागपुर: ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनिशप के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं. वहीं, पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे.
महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने आकर्षी कश्यप को 21-17, 21-10 से हराया. वहीं रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने श्रेयांशी परदेशी को 21-11, 21-17 से मात दी. पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने शुभम प्रजापति को 21-17, 23-21 से हराया.
मिश्रित युगल में सात्विक साइ राज आर और अश्विनी पोनप्पा ने शिवम शर्मा और पूर्विषा एस राम को 21-14, 21-12 से हराया.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.