मुरादाबाद । गुलाबी ठंड शुरू होने के साथ ही कोहरे ने भी उत्तर भारत को अपनी चपेट में लेना अब शुरू कर दिया है। अब सुबह के वक्त ठंड तो होती ही है लेकिन अब कोहरा होना भी शुरू हो गया है। मंगलवार की सुबह मुरादाबाद और उसके आसपास के शहरों का भी ऐसा ही हाल देखने को मिला।
मंडल के रामपुर, अमरोहा, सम्भल और मुरादाबाद जिले में मंगलवार सुबह कोहरे की चादर तन गई। वातावरण में घना कोहरा छा गया। ऐसे में दिखाई नहीं देने पर चालक नेशनल हाइवे व अन्य मार्गों पर वाहनों की लाइट जलाकर बाइक, कार गुजरे।
स्कूली वाहन भी कोहरे को चीरते हुए गुजरे। कोहरे के कारण ठंड का एहसास भी होने लगा है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कुछ दिनों में कोहरा और अधिक बढ़ सकता है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.