लखनऊ में आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

लखनऊ । योगी सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक होनी है। गौरतलब है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं। सत्ता में आने के बाद से योगी सरकार अब तक 30 से अधिक कैबिनेट बैठक कर चुकी है।

इस बैठक की अध्यक्षत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। योगी सरकार ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है। जिसके तहत कैबिनेट की बैठक मंगलवार की शाम को 5 बजे से मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में आयोजित की गयी है।

इससे पहले हुई कैबिनेट बैठकों में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं। ऐसे में इस बैठक में भी कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.