नई दिल्ली: करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी, बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिनी जाती है. ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में नजर आ चुकी यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ दिख रही है. हालांकि, वरुण-आलिया किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक ऐड के लिए साथ आए हैं.
धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर इसका वीडियो साझा किया गया है, जिसमें जोड़ी रोमियो और जूलियट के अंदाज में दिख रही हैं. वीडियो में पहले वरुण आलिया से प्यार का इजहार करते हैं, जवाब में आलिया ‘आई लव यू टू’ के साथ उन्हें किस करने के लिए कहती हैं, लेकिन वरुण धवन साफ इनकार कर, वहां से चले जाते हैं.
देखें: वीडियो
दरअसल, यह वीडियो स्वच्छता पर आधारित हैं, ऐसे में जब आलिया गंदगी फैलाती हैं, तो वरुण उनसे ब्रेकअप कर लेते हैं. आखिर में आलिया उनसे कान पकड़कर माफी मांगती नजर आ रही हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.