अपोलो टायर्स ने फार्म एप्लिकेशन के लिए भारत का पहला 23 लग;गुड्डीद्ध वाला टायर प्रस्तुत किया
सख्त भूमि एप्लिकेशन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त
अंतर्राष्ट्रीय टायर प्रमुख अपोलो टायर्स ने फार्म एप्लिकेशन के लिए भारत में सख्त भूमि वाले पश्चिमी और दक्षिणी बाजार के लिए सबसे पहले 23 लग;गुड्डीद्ध वाला टायर विराट 23 प्रस्तुत किया। इस टायर को इंदौर और भोपाल दोनो स्थानों पर 800 से अधिक लोगों की उपस्थिति में लांच किया गया। इस अवसर पर हजारों ग्राहक कार्यक्रम स्थल पर अपने खुद के टैªक्टर चला कर आए थे।
विराट 23, भारत का सबसे पहला 23 लग;गुड्डीद्ध वाला टायर है, जिसमें न्यू जनरेशन कम्पाउण्ड है, जो टायर के लम्बे जीवनकाल तथा सख्त भूमि एप्लिकेशन में सबसे ज्यादा शक्तिशाली टैªक्शन सुनिश्चित करता है। इस टायर में सर्वोत्तम पंक्चर रेसिस्टेंस गुण है, जिसे तीन बार रिट्रिट किया जा सकता है। इस बेस्ट-इन-क्लास उत्पाद को अपोलो के चेन्नई स्थित एशिया के ग्लोबल आर एण्ड डी सेंटर, एशिया पर रिसर्च तथा अनुसंधान टीम ने विशिष्ट उत्पाद विशेषताओं पर ग्राहकों से प्राप्त समग्र फीडबैक के बाद विकसित किया है। ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किए जाने से पहले विराट 23 का सख्त परिस्थितियों में 2 साल से अधिक समय तक गहन परीक्षण किया गया है, जिसके कुछ बेहतरीन परिणाम प्राप्त हुए है।
विराट 23 को एक आकर्षक इंट्रोडक्टरी आॅफर के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो ग्राहक 5 जून 2017 से पहले इसे खरीदेंगे, और खरीदने के बाद पहले 23 दिनों में यदि इसके निष्पादन से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उन्हें उत्पाद को वापस लौटाने का विकल्प दिया जाएगा।
विराट 23 निम्नलिखित साइजांे में उपलब्ध है:
ऽ 13़.6-28 12 पीआर
ऽ 14.9-28 12 पीआर
ऽ 16.9-28 12 पीआर
अपोलो टायर्स लिमिटेड एक अंतर्राष्ट्रीय टायर निर्माता और भारत का अग्रणी टायर ब्राण्ड है। कंपनी की भारत और नीदरलैण्ड में निर्माण इकाईयां है। इसने 475 यूरो के सुनियोजित निवेश के साथ हंगरी में एक नई निर्माण इकाई स्थापित की है। कंपनी द्वारा दो ग्लोबल ब्राण्डस -अपोलो तथा व्रेडेस्टेइन के अंतर्गत अपने उत्पादों का मार्केटिंग किया जाता है तथा इसके उत्पाद ब्राण्डेड, एक्सक्लुसिव और मल्टी प्रोडक्ट आउटलेटस के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है।
Comments are closed.