भाई ने मां को बताई पड़ोसी की करतूत, बाथरूम का दरवाजा खुलते ही सामने आई हकीकत

फरीदाबाद । सूरजकुंड क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाले किशोर पर पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। घर पर उसका सात साल का बेटा और पांच साल की बेटी थी।

महिला के मुताबिक जब वह घर लौटी तो उसने बेटे से उसकी बहन के बारे में पूछा। बेटे ने बताया कि वह बाथरूम में है और अजय (नाम परिवर्तित, 17 वर्ष) भी उसके साथ है।

महिला बाथरूम में गई तो अजय उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। महिला को देखकर वह वहां से भाग गया। महिला बच्ची को लेकर चौकी पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी अभी फरार है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.