जानें- कहां गरीबों को लालच देकर नोटबंदी के दौरान जमकर खपाए गए जाली नोट

नोएडा । केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को की गई नोटबंदी के दौरान ग्रेटर नोएडा में जमकर जाली नोट खपाए गए। इसकी पुष्टि दादरी के एसबीआइ बैंक में जमा किए गए जाली नोट से हुई है। ग्रेटर नोएडा में बड़े पैमाने पर हर साल जाली नोटों का कारोबार होता है।

सूत्रों की मानें तो मालदा टाउन से जनरल डिब्बे में जाली नोट आते हैं। तस्कर गाजियाबाद स्टेशन के आउटर पर उतर जाते हैं और दादरी व आस-पास के क्षेत्र में जाली नोट खपाते हैं। एसटीएफ भी पहले 12 लाख रुपये के जाली नोट ग्रेटर नोएडा में पकड़ चुकी है।

आरबीआइ ने जाली नोट पकड़े हैं

दरअसल, देहात के क्षेत्रों में स्थित बैंकों में जाली नोट खपाने का सिलसिला नोटबंदी के दौरान जोरों पर चला। दादरी स्थित एसबीआइ बैंक के द्वारा आरबीआइ को भेजे गए नोट से इस बात की पुष्टि हुई है। आरबीआइ ने जाली नोट पकड़े हैं, जो कि दादरी स्थित बैंक से भेजे गए थे।

जाली नोट खपाने का नेटवर्क

सूत्र बताते हैं कि ग्रेटर नोएडा में जाली नोट खपाने का नेटवर्क है। इसके लिए तस्कर गरीब व्यक्तियों का इस्तेमाल करते हैं। इसके एवज में उनको जमा रकम का 25 फीसद रकम का लालच दिया जाता है। सूत्र यह भी बताते हैं कि एक लाख के नकली नोट देने के लिए तस्कर महज 30 हजार रुपये के असली नोट लेते हैं।

बैंक प्रबंधन से संपर्क करेगी पुलिस 

गौतमबुद्धनगर के एसएसपी लव कुमार का कहना है कि ऐसा मामला मेरे समय में पहली बार संज्ञान में आया है। बैंको को इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बैंक प्रबंधन से संपर्क कर जाली नोटों का नेटवर्क तोड़ने का प्रयास करेगी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.