दीपिका पादुकोण से पूछा, ‘मैडम आपकी फीस कितनी है’, तो यह जवाब दे गईं ‘पद्मावती’

नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेस में शामिल हैं जिन्‍हें इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा फीस मिलती है, लेकिन असल में कोई यह बात नहीं जानता कि उन्‍हें उनकी फिल्‍मों के लिए कितना मेहनताना दिया जाता है. हाल ही में खबरें आई थीं कि दीपिका को इस फिल्‍म के लिए उनके दोनों को-स्‍टार यानी शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से भी ज्‍यादा पैसे दिए गए हैं. ऐसे में मंगलवार को दीपिका जब अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पद्मावती’ का थ्रीडी ट्रेलर लॉन्‍च करने पहुंची तो उनसे एक बार फिर उनकी फीस के बारे में सवाल पूछे गए. हालांकि इस बार भी दीपिका ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्‍हें इस फिल्‍म के लिए कितनी भारी रकम मिल रही है, लेकिन दीपिका ने अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी.

deepika padukone

‘पद्मावती’ के 3D ट्रेलर लॉन्‍च पर कुछ ऐसे नजर आईं दीपिका पादुकोण.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जब दीपिका से उनकी फीस के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब दिया, ‘मेरी फीस के बारे में बात करना उतना मजेदार  नहीं है. लेकिन मुझे जितना भी पैसा मिल रहा है, उसपर मुझे गर्व और पूरा विश्‍वास है. आप भी उतने पैसे से खुश होंगी जितना आपको मिल रहा है. लेकिन मेरे लिए सबसे ज्‍यादा खुशी की बात है कि उन्‍होंने (प्रोड्यूसर) एक ऐसी फिल्‍म पर इतना पैसा खर्च किया है, जिसके पोस्‍टर पर मैं हूं. मुझे इस बात पर खुशी होती है.’

deepika padukone

इस फिल्‍म में रानी पद्मिनी के किरदार में दिखेंगी दीपिका पादुकोण.

दीपिका ने आगे कहा, ‘अगर इस फिल्‍म पर लगे रिसॉर्स, बजट की बात करें तो यह एक बहुत बड़ी फिल्‍म है. हमने इससे पहले भी महिला किरदारों को काफी मजबूती से पर्दे पर देखा है. मुझे लगता है यह (पद्मावती’) फिल्‍मों में महिलाओं को मिलने वाली किसी भी बड़ी चीज की शुरुआत होगी.’

यहां देखें फिल्‍म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर-

बता दें कि इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं. उनके साथ शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में उनके पति बने नजर आएंगे. जबकि रणवीर सिंह इस फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी बने नजर आने वाले हैं. संजय लीला भंसाली की यह फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.