मनोहर सरकार हर महीने करेगी एक नया काम, योजना का नाम ‘एक सुधार और’

झज्‍जर। हरियाणा की भाजपा सरकार अब हर महीने करेगी एक नया काम करेगी। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने घोषणा की, कि इस अभियान का नाम ‘एक सुधार और’ होगा। सीएम ने कहा कि कुंडली पलवल मानेसर हाइवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास होगा। भारत और चीन रिश्‍तों की वजह से खरखौदा में विकसति होने वाले औद्योगिक क्षेत्र और इंटरटेनमेंट जोन का कार्य बाधित हुआ है। यह कार्य चीन की कंपनी वांडा को करना है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले तीन साल में राज्‍य में व्‍यवस्‍था परिवर्तन का कार्य किया। तीन साल विकास के साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ। मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर पर झज्‍जर जिले के लिए कई घोषणाएं कीं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य सरकार आैद्योगिक विकास को नया अायाम देना चाहती है। इसके लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्‍होंने कहा कि कुंडली पलवल मानेसर हाइवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास किया जाएगा। इससे राज्‍य में रोजगार के भारी अवसर पैदा होंगे।

उन्‍होंने कहा कि सोनीपत के जिले के खरखौदा में हजारों करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक क्षेत्र और इंटरटेनमेंट जोन विकसित किया जाएगा। इसके चीन की कंपनी वांडा को विकसित करना था। लेकिन, भारत और चीन के रिश्‍तों में उतार-चढ़ाव से वांडा कंपनी द्वारा किया जाने वाला निवेश फिलहाल अटका हुआ है।

मुख्‍यमंत्री ने कई विकास योजनाओं की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के काम कर रही है। किसानों को बढ़िया बाज़ार मुहैया कराने पर गंभीरता से कार्य हो रहा है। दूध की बिक्री के लिए योजना पर अमल किया जा चुका है। गुरुग्राम में फूलों की मंडी स्‍थापित की जाएगी। इसका काम जारी है।

उन्‍होंने जनता दरबार भी आयोजित की। उन्‍होंने इस मौके पर झज्जर जिले के लिए भी कई घोषणाएं कीं। उन्‍होंने कहा कि झज्‍जर में जलभराव वाली छह हजार एकड़ जमीन का मामला मत्स्य पालन विभाग देख रहा है और इसका शीघ्र समाधान कराया जाएगा। झज्जर के लिए की गई 146 घोषणाओं में 92 का कार्य पूरा हो चुका है। 54 पर तेजी से काम चल रहा है। इस अवसर पर राज्‍य के कृषि मंत्री आेमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.