अंकारा: तुर्की पुलिस ने पूर्वी एरजूरम और उत्तर पश्चिमी बुर्सा प्रांत में रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 61 संदिग्धों को गिरफ्तार किया. सरकार संचालित अनाडोलू एजेंसी ने यह जानकारी दी. एरजूरम प्रांत में वरिष्ठ आईएस सदस्यों समेत कुल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और अभियान के दौरान कई हथियार भी जब्त किए गए.
आतंकी समूह के खिलाफ अभियान एरजूम के मुख्य सार्वजनिक अभियोजक के कार्यालय द्वारा चलाया गया. बुर्सा प्रांत में पुलिस के आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान 39 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों में दो अजरबैजान और 28 सीरिया के थे.
पुलिस ने शनिवार को इस्तांबुल में आतंकवादी हमले की योजना बना रहे दो महिलाओं सहित चार आईएस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. बम स्क्वाड ने बाद में संदिग्धों की कार में पाए गए उपकरणों में दो नियंत्रित विस्फोट किए.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.