उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जीप और वैन में टक्कर, 2 विदेश नागरिकों समेत 4 घायल

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के तुलसीपुर -बलरामपुर राष्ट्रीय मार्ग पर आज सुबह विदेशी पर्यटकों को ले जा रही जीप और पिकअप में टक्कर हो जाने से 2 विदेशी नागरिकों सहित 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विदेशी पर्यटकों से भरी जीप श्रावस्ती से नेपाल जा रही थी तभी कौवापुर मोड़ के पास एक पिकअप वैन जीप से टकरा गयी. हादसे में थाईलैंड निवासी सौमित्र (35), स्विट्जरलैंड निवासी यसोमिन (65) और उनके पति बोट घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे की जानकारी उच्चधिकारियों को दे दी गयी है. घायलों के इलाज के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.