Jio Filmfare Award: जब ‘पद्मावती’ दीपिका पादुकोण से टकराई ‘चंद्रमुखी’ माधुरी दीक्ष‍ित…

नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ में रानी पद्मिनी बनी नजर आने वाली हैं और ऐसे में पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण अपने उसी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं. ऐसे ही रॉयल अंदाज में वह शुक्रवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में भी नजर आईं. शुक्रवार को मुंबई में जियो फिल्‍मफेयर मराठी अवॉर्ड्स हुए जिसमें दीपिका सब्‍यसाची की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं. लेकिन इस इवेंट का सबसे यादगार पल वह बन गया जब संजय लीला भंसाली की ‘चंद्रमुखी’ उनकी ‘पद्मावती’ से मिली. दरअसल इस इवेंट में माधुरी दीक्षित भी अपने पति डॉ. राम माधव नेने के साथ नजर आईं. ऐसे में भंसाली की फिल्‍म ‘देवदास’ में चंद्रमुखी बन चुकीं माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण की साथ में खींची गई तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

डिजाइनर साड़ी में सजी दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका ने अपना यह साड़ी वाला लुक पिंक झुमकियों के साथ पूरा किया. वहीं माधुरी अपने पति के साथ रेड कारपेट पर नजर आईं. माधुरी यहां खूबसूरत पिंक सूट में नजर आईं. आप भी देखें इस इवेंट में पहुंची दीपिका और माधुरी का यह खूबसूरत अदांज.

जियो फिल्‍मफेयर मराठी अवॉर्ड के रेड कारपेट पर ऐसे नजर आईं दीपिका पादुकोण.

माधुरी दीक्षित पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं और उन्‍हें हमेशा से ही उनकी खूबसूरत मुस्‍कान के लिए जाना जाता है. लेकिन हिंदी फिल्‍मों से दूर माधुरी जल्‍द ही मराठी फिल्‍मों में अपनी एंट्री करने वाली हो. माधुरी की इस मराठी फिल्‍म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इस फिल्‍म में एक महिला के आत्‍मबोध की कहानी दिखायी जाएगी.

marathi filmfare

रेड कारपेट पर अपने पति डॉ. नेने के साथ माधुरी और अपनी पत्‍नी दीप्ति के साथ एक्‍टर श्रेयस तलपड़े.

marathi filmfare

सुपरहिट मराठी फिल्‍म ‘सैराट’ की पूरी टीम यहां एक साथ पहुंची.

 

marathi filmfare

इस इवेंट में मराठी इंडस्‍ट्री के कई दिग्‍गज कलाकार नजर आए.

दीपिका पादुकोण की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘पद्मावती’ का पहला गाना ‘घूमर’ रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.