सिद्धार्थनगर में बाइक पुल से टकराई दो युवकों की मौत

सिद्धार्थनगर । मित्र को छोडऩे उसके घर जा रहे एक युवक की बाइक पुल से टकराने के कारण दोनों की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात अपने दोस्त को घर छोडऩे जा रहे युवक की बाइक पुल से टकरा गई। जिससे इन दोनों की ही मौत हो गई। बडग़ों गांव का 20 वर्षीय जय किशन अपने दोस्त 21 वर्षीय रूदल को देर रात अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव के दूसरे टोले बड़ेडीह छोडऩे जा रहा था। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक पुल से टकरा गई। रुदल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जय किशन ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

News Source: jagran.com

Comments are closed.