पाहलगाम आतंकी हमला: 26 लोगों की हत्या के संदिग्धों के स्केच जारी, TRF ने ली जिम्मेदारी

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाईसारन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं।

जारी किए गए संदिग्धों के स्केच

बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए। इनकी पहचान निम्नलिखित नामों से की गई है:

  • आसिफ फौजी (कोड नाम: आसिफ)

  • सुलेमान शाह (कोड नाम: यूनुस)

  • अबू तल्हा (कोड नाम: मूसा)

इन सभी संदिग्धों का संबंध पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई आतंकी घटनाओं से रहा है। स्केच पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों के विवरण के आधार पर तैयार किए गए हैं।

हमले की योजना और मार्ग

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावर संभवतः जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र से घाटी में घुसे और कोकरनाग होते हुए बाईसारन घाटी तक पहुंचे। यह हमला पिछले कुछ वर्षों में नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है।

बाईसारन घाटी को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है और यह कश्मीर का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front (TRF) ने ली है, जो पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक छद्म संगठन माना जाता है। TRF ने पहले भी कई आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी ली है और यह संगठन घाटी में दहशत फैलाने के लिए जाना जाता है।

राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया

इस हमले के बाद देश में उच्च-स्तरीय राजनीतिक हलचल देखने को मिली:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली लौटने का निर्णय लिया।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत कश्मीर का दौरा किया और हमले की जगह का निरीक्षण किया।

  • दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं

इस आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा हुई:

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि “अमेरिका भारत के साथ पूरी तरह खड़ा है।”

  • पाकिस्तान की ओर से भी एक बयान आया जिसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत खान ने हमले पर चिंता जताते हुए कहा, “हमें अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत पर दुख है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

हालांकि पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया भारत में आलोचना का विषय बनी हुई है, क्योंकि आतंकी संगठन TRF की जड़ें पाकिस्तान में ही मानी जाती हैं।

Comments are closed.