हर्षा भोगले, साइमन डोलाल को रेड फ्लैग किया गया, बक्सी से ईडन गार्डन्स में दोनों को कमेंट्री करने देने का आग्रह: रिपोर्ट

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने हर्षा भोगले और साइमन डूल को ईडन गार्डन्स में कमेंट्री से बैन करने की मांग करते हुए बीसीसीआई को एक कड़ी चिट्ठी भेजी है।

क्या है विवाद?

यह मामला तब सामने आया जब हर्षा भोगले और साइमन डूल ने एक बातचीत के दौरान यह सुझाव दिया कि अगर ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर (पिच प्रभारी) बंगालुरु मुखर्जी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं, तो टीम को कोलकाता छोड़ किसी और शहर में अपने घरेलू मुकाबले शिफ्ट कर देने चाहिए।

साइमन डूल ने Cricbuzz पर चर्चा के दौरान कहा:अगर क्यूरेटर घरेलू टीम की ज़रूरतें नहीं मानता, जबकि फ्रैंचाइज़ी स्टेडियम शुल्क और बाकी खर्च उठा रही है, तो टीम को बस दूसरी जगह चले जाना चाहिए। क्यूरेटर का काम खेल पर टिप्पणी करना नहीं, बल्कि पिच तैयार करना है।

हर्षा भोगले ने भी डूल की बात का समर्थन करते हुए कहा:अगर कोई टीम अपने घर पर खेल रही है, तो उन्हें ऐसी पिचें मिलनी चाहिए जो उनके गेंदबाज़ों के अनुकूल हों। मैंने कुछ पढ़ा था कि KKR के क्यूरेटर ने क्या कहा है.

CAB का जवाब

CAB ने अपने क्यूरेटर सुवीर मुखर्जी का बचाव करते हुए कहा है कि वह बीसीसीआई की गाइडलाइन्स के अनुसार ही पिच तैयार कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक, कोई भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पिच के प्रकार पर निर्देश नहीं दे सकती।

CAB का कहना है कि क्यूरेटर ने कोई गलती नहीं की है और भोगले व डूल की टिप्पणियाँ “अनुचित और भ्रामक” हैं, जिससे मैदान और ग्राउंड स्टाफ की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचा है।

KKR की शिकायत

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे reportedly क्यूरेटर से स्पिन-अनुकूल पिच तैयार करने की मांग कर चुके हैं ताकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे स्टार स्पिनर्स को फायदा मिले। लेकिन पिच अक्सर तेज गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल रही है, जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं।

क्या होगा आगे?

बीसीसीआई की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन खबर है कि सोमवार को ईडन गार्डन्स में KKR और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में न तो हर्षा भोगले और न ही साइमन डूल कमेंट्री करेंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का फाइनल भी 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही आयोजित होना है, जिससे यह विवाद और भी गंभीर हो गया है।

Comments are closed.