बलिया । बलिया में शुक्रवार की सुबह छठ घाट पर व्रती महिला सीदावती देवी 42 पत्नी विजयशंकर निवासी नरहीं की इलाज के अभाव में मौत हो गई। सूचना पाकर पंहुचे मंत्री उपेंद्र तिवारी अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। व्रती महिला छठ पूजा पर सुबह घाट पर परिवार के साथ गई हुई थी। इसी बीच पूजा के दौरान अचानक उसकी तबियत खराब हो गई।
परिवार वाले उसे स्वास्थ्य केंद्र नरहीं ले गए। वहां पर चिकित्सक न होने के कारण इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। इसी बीच क्षेत्र के छठ घाट पर लोगों से मिल रहे मंत्री उपेंद्र तिवारी को इस घटना की सूचना मिली।
इस पर वह तत्काल नरहीं स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। वहां चिकित्सक के नहीं मिलने पर वह भड़क गए और अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। यह इलाका फेफना विधानसभा क्षेत्र में आता है जहां से उपेंद्र तिवारी विधायक हैं।
News Source: jagran.com
Comments are closed.