लखनऊ – लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले के पहले मीका सिंह ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। उन्होंने एक के बाद एक गाने गाए और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
रथ पर सवार मीका सिंह ने सबसे पहले ‘दमादम मस्त कलंदर’ गीत से प्रस्तुति शुरू की। उसके बाद मीका ने जब ‘मौजा ही मौजा’ गाया तो दर्शक भी उनके सुर में सुर मिलाते नजर आए फिर ‘सावन में लग गई आग’ और ‘कहां चल दी मजनू बना के’ गाने के बाद जब ‘तैनू में लव करदा’ गाया, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखा। अंत में मीका सिंह ने माता रानी का जयकारा, जो बोले सो निहाल आदि बोलकर अपनी प्रस्तुति का समापन किया।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई एकाना स्टेडियम में लखनऊ जायन्ट्स वर्सेज पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच का टॉस पंजाब किंग्स ने जीतते हुए बोलिंग का निर्णय लिया। लखनऊ जायंट्स के ओपनिंग बैट्समैन अर्शदीप सिंह के पहले ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ जायन्ट्स के बैट्समैन मिशेल मार्श का कैच मार्को जेनसन ने पकड़ कर पहला विकेट आउट किया। लकी फर्गुसन ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपनी तेज गेंदवाजी से एडेन मार्कराम को 28 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। ऋषभ पंत ग्लेन मैक्सवेल के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल को अपना कैच दे बैठे। ऋषभ पंत 2 रन बना कर आउट हो गए। चहल के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन 44 रन के निजी स्कोर पर 28 गेंदों का सामना करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को अपना कैच दे बैठे। मार्को जेनसन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर अपने 19 रन के निजी स्कोर पर अपना कैच प्रभसिमरन सिंह को दे बैठे। अर्शदीप सिंह के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष बडोनी 33 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन पर अपना कैच ग्लेन मैक्सवेल को देकर आउट हो गये। अर्शदीप सिंह पुनः अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अब्दुल समद अपने 27 रन के निजी स्कोर पर प्रियांशु आर्य को कैच दे बैठे। इस प्रकार लखनऊ जायन्टस ने 20 ओवर खेलते हुए 171 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये एवं पंजाब किंग्स को जीत के लिए 172 का लक्ष्य दिया।
पंजाब किंग्स ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए अपना पहला विकेट 26 रन की पार्टनर शिप पर प्रियाशु आर्य के रुप में दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर गवाया। प्रियांश आर्य ने 9 गेंद खेलकर 8 रन बनाये। प्रियांशु आर्य अपना विकेट दिग्वेश सिंह के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को अपना कैच दे बैठे। दिग्वेश ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का बेहतरीन विकेट लिया। प्रभसिमरन सिंह ने 33 गेंदों सामना करते हुए 69 रनों की शानदार पारी खेली। पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट 110 के स्कोर पर गिरा। श्रेयश अय्यर और नेहाल वढेरा की शानदार पार्टनर शिप में नेहाल वढेरा द्वारा 25 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की शानदार पारी खेली तथा श्रेयश अय्यर द्वारा 30 गेंदों का सामना करते हुए छक्के के साथ अर्धशतक पूरा कर 52 रन का अहम् योगदान कर अपनी टीम को जिताया। इस प्रकार पंजाब किंग्स ने लखनऊ जायन्ट्स को 8 विकटों से हराया।
प्रभसिमरन सिंह ने 9 चौके 3 छक्के के साथ 69 रनों की शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया
Comments are closed.