धीरे-धीरे नरम हो रहे हैं शिवपाल बोले- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हर बात मानूंगा

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव   के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए आज कहा कि वह पार्टी का हर फैसला मानेंगे. संभल में कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह भले ही इस समय किसी पद पर ना हों लेकिन वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और सभी मुददों पर पार्टी के फैसलों को मानेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में मतभेद नहीं होते तो सपा की सरकार बनी होती और अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बने होते.

शिवपाल ने कहा कि हर परिवार में मतभेद होते हैं और उनके परिवार में भी मतभेद था लेकिन पार्टी में अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

आगरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ द्वारा झाडू लगाने को लेकर किये गये सवाल पर शिवपाल ने कहा कि यह अच्छी बात है. तीन साल से वह (भाजपा) झाडू लगा रहे हैं लेकिन सफाई कहीं नहीं नजर आती. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.